Delhi Border Seal करने पर भड़के Gautam Gambhir, CM Kejriwal को बताया 'तुगलक' | वनइंडिया हिंदी

2020-06-02 2,144

The number of corona patients in the country is increasing. Corona patients are not decreasing even in Delhi. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has sealed all the borders of the state for seven days. Opposition parties have been very infuriated by Kejriwal's decision. Now BJP MP from East Delhi Gautam Gambhir has also targeted Arvind Kejriwal and addressed him as 'Mr. Tughlaq'.

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली में भी कोरोना के मरीज कम नहीं हो रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के सभी बॉर्डर सात दिन के लिए सील कर दिए हैं. केजरीवाल के इस फैसले से विपक्षी दल काफी भड़क गए हैं. अब पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है और उन्हें 'मिस्टर तुगलक' तक कहकर संबोधित किया है.

#DelhiBorderseal #GautamGambhir #ArvindKejriwal